kiratpur manali four lane Landslide: कीरतपुर मनाली फोरलेन पर दरका पहाड़! मलबे से पैट्रोल पंप को हुआ नुकसान
kiratpur manali four lane accident: कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर सुंदरनगर के चमुखा में पैट्रोल पंप के साथ पहाड़ी दरकी. पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण मलबे से पैट्रोल पंप को नुकसान पहुंचा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. पहाड़ी दरकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भूस्खलन में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ.