Kisan rail roko andolan latest news: जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर दरिया बिछा कर धरने पर बैठे महिलाएं ओर किसान आगू
May 18, 2023, 17:51 PM IST
Kisan rail roko andolan latest news: जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर महिलाएं ओर किसान आगू दरिया बिछा कर धरने पर बैठे गए है. लुधियाना से जालंधर और अमृतसर जालंधर-जम्मू के बीच रेलवे मेन लाइन को ब्लॉक कर दिया गया है. किसान दिल्ली-कटरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूमि अधिग्रहण के विरोध के दौरान पुलिसकर्मी द्वारा महिला को थप्पड़ और सही मुआवजा न दिए जाने पर पूरे पंजाब भर में रेल रोको आंदोलन कर रहे हैं. इस दौरान जालंधर कैंट के एसीपी हर्षप्रीत सिंह से भी बातचीत की गई जहां उन्होंने कहा कि किसानों की मांग और रेल ट्रैक को जाम करने की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई, जो भी सरकार और उच्चाधिकारियों की तरफ से हुक्म आएगा उसके मुताबिक ही बात की जाएगी, वीडियो देखें और जाने..