Punjab news: जगजीत सिंह डलेवाल को धरने से उठाने के विरोध में सामने आया किसान यूनियन सिद्धूपुर, डगरू के पास किया गया नेशनल हाईवे जाम
Jun 13, 2023, 14:00 PM IST
Punjab news: किसान यूनियन सिद्धूपुर की तरफ से मोगा फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव डगरू के पास नेशनल हाईवे जाम किया गया. किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल को धरने से उठाने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर की तरफ से मोगा फिरोजपुर रोड पर स्थित गांव डगरू के पास नेशनल हाईवे जाम किया गया जिसके बाद लंबा ट्रैफिक जाम लगा. धरने के कुछ समय बाद मोगा पुलिस की तरफ से धरना दे रहे हैं किसानों को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने मोगा फिरोजपुर नेशनल हाईवे पर लगे जाम को खुलवाया जिसके बाद आवाजाही फिर शुरू हुई.