Guneet Monga Oscar: कौन है Guneet Monga? जिन्हें मिला बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म `The Elephant Whisperers` के लिए Oscar..
Mar 13, 2023, 16:13 PM IST
Guneet Monga Oscar: इस वीडियो में जाने निर्माता गुनीत मोंगा के बारे में जिन्हें बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म ‘द एलीफैंट व्हिस्परर्स’ के लिए अकादमी अवार्ड मिला है. गुनीत एक पंजाबी है जो पहले भी कई बड़ी फ़िल्मों में काम कर चुकीं है. गुनीत मोंगा पहले भी फ़िल्म 'Period End of Sentence' के लिए ऑस्कर का खिताब जीत चुकी है. गुनीत ने कई बड़ी फिल्मों का निर्माण किया है जैसे 'दसवेदानियां', 'वन्स अपऑन अ टाइम इन मुंबई', 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'द लंच बॉक्स' आदि. बता दें कि निर्माता गुनीत मोंगा अभी हाल फिलहाल में सनी कपूर संग 12 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधी थी.