Kochi metro staff dance video: दिल्ली मेट्रो में लड़की के डांस के बाद अब कोच्चि मेट्रो स्टाफ का डांस वीडियो हुआ वायरल..
May 03, 2023, 23:39 PM IST
Kochi metro staff dance video: सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो से कई सारे वीडियो वायरल होने के बाद अब कोच्चि मेट्रो का भी एक वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में कोच्चि मेट्रो के स्टाफ को फिल्म दशहरा के मैनारू वेट्टी कट्टी गाने पर डांस करते हुए देखा गया. कोच्चि मेट्रो रेल ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो देख यूजर्स के मिक्स्ड रिएक्शन देखने को मिल रहें है, आप क्या सोचते है ?