Video: कोटकपूरा में तेज रफ्तार ट्राले ने तोड़ बिखेर दिया सब कुछ, देखें मंजर
Kotakpura Video: कोटकपूरा के मुक्तसर रोड के मोड़ पर तेज रफ्तार ट्राले ने 5 दुकानों के बाहर लगे शेड तोड़ डाले हैं. वहीं, इस बाद घटना से शख्स फरार हो गया. ऐसे में दुकानदारों ने पुलिस को शिकायत लिखवाई है. दुकानदारों ने बताया हमे सुबह पता चला कि किसी तेज रफ्तार ट्राले ने हमारी पांच-छह दुकानों के बाहर लगे शेड तोड़ दिए हैं. जिससे हमारा काफी नुकसान हुआ है. हमने पुलिस को शिकायत दे दी है. ताकि उसकी तलाश की जाए और हमारे नुकसान की भरपाई हो सके.