Kriti Sanon Video: कृति सनोन के डांस के दीवाने हुए फैंस, देखें वीडियो
Kriti Sanon Video: उत्तर प्रदेश (उप्र) टी20 लीग 2024 का रविवार को धमाकेदार आगाज हुआ. उद्घाटन समारोह में कृति सनोन, आयुष्मान खुराना और बादशाह ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कृति ने इंस्टाग्राम पर ओपनिंग नाइट की एक क्लिप शेयर की है जो फैंस को खूब पसंद आ रही है. वीडियो में, हम एक खचाखच भरा स्टेडियम, आतिशबाजी और कृति को 'क्रू' से 'चोली के पीछे', मिमी से 'परम सुंदरी' और तेरी बातों में उलझा जिया से 'लाल पीली अखियां' जैसे अपने ट्रैक पर डांस करते हुए देख सकते हैं.आप भुई देखें ये वीडियो...