Kriti Sanon Video: कृति सेनन ने वैलेंटाइन डे विश करते हुए शेयर की वीडियो
Kriti Sanon Video: बॉलीबुड की फेमस अभीनेत्री कृति सेनन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी वीडीयो शेयर की है. कृति वीडियो में धूप में लेटी हुई है और अपने पैट्स के साथ इंजॉय करती नज़र आ रही है. कृति सेनन ने वीडियो के कैपंशन में लिखा कि वे 'धूप ले रहीं है और उनके बेबीज़ उनके साथ लेटे हुए है'. साथ ही वे वैलेंटाइन डे की विशेज भी दे रही है. कृति ने वीडियो में लैमन रगं का सूट पहना हुआ है और गले में वटर फ्लाई लॉकेट के साथ लुक कपंलीट किया है. कृति सेनन हाल ही में आई मूवी ' तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ' में लीड रोल में नजर आई थी.