Kshama Bindu: बिन ब्याही दुल्हन ने कर ली हनीमून की तैयारी, बड़ी अनोखी होगी ये शादी
कहते हैं हर लड़की का सपना होता है कि उसकी शादी एक अच्छे और सुंदर लड़के के साथ हो. जो जीवनभर उसे प्यार और उसकी केयर करे, लेकिन गुजरात के वडोदरा में होने वाली इस शादी में ऐसा कुछ नहीं होगा. यहां शादी तो होगी, लेकिन कोई दूल्हा नहीं होगा. गुजरात के वडोदरा में रहने वाली 24 साल की क्षमा बिन्दु 11 जून को खुद से शादी करने वाली हैं. इतना ही नहीं उन्होंने हनीमून जाने की भी तैयारी कर ली है.