कुलदीप राठौर की अपनी सरकार से मांग, राजनीतिक भावना से कांग्रेस नेताओं पर बनाए मामले सरकार करें वापस
Shimla News: कांग्रेस सरकार के एक साल होने वाले हैं, बाबजूद इसके कांग्रेसियों पर बने मुकदमे वापस नहीं लिए गए है. ये मामले राजनीतिक तौर से बनाए गए थे, जिसको सरकार को वापिस लेना चाहिए. ये बात ठियोग के कांग्रेसी विधायक व पूर्व में कांग्रेस अध्यक्ष रहे कुलदीप राठौर ने कही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर ED की कार्यवाही के सवाल पर उन्होंने बताया कि INDIA गठबंधन बनने से केन्द्र सरकार डरी हुई है. ऐसे में अपने विरोधियों के खिलाफ़ केन्द्रीय एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. जनता सब जानती है पांच राज्यों के अलावा लोक सभा चुनाव गठबंधन ही जीतेगा.