Kullad Pizza Viral Video: विवादित वीडियो वायरल होने से पहले ऐसी वीडियोज के लिए जाना जाता था कपल
पूनम Sep 24, 2023, 16:21 PM IST Kulhad Pizza Couple Video: जालंधर के फेमस कुल्हड़ पिज्जा कपल (Jalandhar Kulhad Pizza Couple) का वीडियो वायरल (Kulhad Pizza Couple Viral Video) होने के बाद इन दिनों हर ओर बस इसी वीडियो की चर्चा हो रही है. वायरल हुए वीडियो (Kulhad Pizza Viral Video) के बारे में इस कपल का कहना है कि यह वीडियो फेक है. हालांकि इस बीच कपल का एक और वीडियो (Kulhad Pizza Couple New Video) सामने है. जिसमें दोनों एक-दूसरे के साथ मस्ती करते हुए इंस्टा रील (Kulhad Pizza Couple Insta Reel) बनाते नजर आ रहे हैं. आप भी देखिए कुल्हड़ पिज्जा कपल का ये वायरल वीडियो.