Kulhad Pizza Couple Viral Video: कुल्हड़ पीज़ा कपल के समर्थन में आए ऐमी विर्क, कहा `अब बस करो`
Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Latest News in Hindi, Ammy Virk comes in support: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज़ा कपल के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद कई लोग उनके समर्थन में आ रहे हैं और लगातार लोगों से वीडियो को आगे वायरल ना करने की अपील कर रहे हैं. इस दौरान ऐमी विर्क का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कुल्हड़ पीज़ा कपल के लिए समर्थन देने की मांग की है.