Kulhad Pizza Couple Viral Video: कुल्हड़ पीज़ा कपल के विवाद में पकड़ी गई महिला का परिवार आया सामने
Kulhad Pizza Couple Viral MMS Video Latest News in Hindi: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज़ा कपल के विवादित वीडियो का मामला घटता हुआ नज़र नहीं आ रहा है. इस दौरान इस मामले में कई बड़े खुलासे हुए हैं. ऐसे में एक वीडियो सामने आ रहा है जिसमें इस मामले में गिरफ्तार हुई महिला का परिवार सामने आ कर इस मुद्दे पर अपनी बात रख रहा है.