Kulhad Pizza Couple Latest Video: कुल्हड़ पीज़ा कपल के समर्थन में आए प्रिंस नरूला
जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज़ा कपल फ़िलहाल इन दिनों सुर्ख़ियों में बने हुए हैं क्योंकि उनका एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। इस दौरान हर कोई इस वीडियो को आगे ना फैलाने की अपील कर रहा है। ऐसे में प्रिंस नरूला का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उसने कुल्हड़ पीज़ा कपल के लिए एक समर्थन देने की माँग की है।