Kulhad Pizza Couple Video:कुल्हड़ पीज़ा कपल की वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया अनमोल क्वात्रा का बयान
Anmol Kwatra on Jalandhar's Kulhad Pizza Couple's Alleged MMS Viral Video News in Hindi: जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पीज़ा कपल की जबसे विवादित वीडियो वायरल हुई है तबसे वह परेशान हैं और ऐसे में अधिकतर लोग इस वीडियो को वायरल करने वालों की निंदा कर रहे हैं. इस दौरान समाज सेवक अनमोल क्वात्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह वीडियो को वायरल करने वाले लोगों की निंदा कर रहा है और अपनी बात रख रहा है.