Kullu accident news: कुल्लू के त्रेहण के समीप HRTC बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 2 लोगों की दुखद मृत्यु, 5 घयाल
Jun 15, 2023, 15:23 PM IST
Kullu accident news: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के भुंतर-निरोगी मार्ग में त्रेहण नके समीप एचआरटीसी की बस 150 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई है जबकि, चालक-परिचालक सहित 5 लोग घायल हो गए हैं. बस में चालक परिचालक सहित 7 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे और राहत बचाब कार्य शुरू किया. घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल लाया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है. सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि हादसे में घायल लोगों को सरकार प्रशासन की ओर से 15-15 हज़ार रुपए और मृतक के परिजनों को 50-50 हजार दिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि राहत मेंन्यू के हिसाब से आने वाले 1 सप्ताह के भीतर मृतकों के परिजनों को मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी.