Kullu Mahotsav: आज से शुरू हुआ कुल्लू महोत्सव, 7 दिनों तक आयोजित होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
Dec 25, 2024, 20:26 PM IST
Kullu Carnival Video: जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में बुधवार से कुल्लू कार्निवाल की शुरुआत हो गई है. इस कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ विधायक सुंदर ठाकुर के द्वारा किया गया, तो वही नगर परिषद कुल्लू के द्वारा आयोजित इस कुल्लू कार्निवाल में 7 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. ऐसे में इस कुल्लू कार्निवाल के माध्यम से कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा. ढालपुर में आयोजित कुल्लू कार्निवाल का शुभारंभ करते हुए विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि दिसंबर माह में पर्यटन की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए इस कुल्लू कार्निवाल का आयोजन किया गया है. इससे यहां पर पर्यटन गतिविधियों का बढ़ावा मिलेगा और आने वाले समय में कुल्लू कार्निवाल में पैराग्लाइडिंग व अन्य पर्यटन गतिविधियों को भी जोड़ा जाएगा.