Kurukshetra Gurudwara Video: निशान साहिब बदलने चढ़ा वक्ति करीब 110 फीट की ऊंचाई पर फसा, 3 घंटे बाद क्रेन के जरिए उतारा
Kurukshetra Gurudwara Video: शाहाबाद मंजी साहिब गुरुद्वारे में निशान साहिब बदलने चढ़ा वक्ति मशीन में तकनीकी खराबी के चलते करीब 110 फ़ीट की ऊंचाई पर करीब 3 घंटे तक फसा रहा जिसके बाद क्रेन को बुलाया गया और उसके जरिए वक्ति को नीचे उतारा गया. ज्ञानी अमरीक सिंह ने बताया की वह समय-समय पर निशान साहिब की सेवा करते है लेकिन जब आज ये निशान साहिब बदलने चढ़े तब मशीन में कोई खराबी आ गई जिसकी वजह से उन्हें करीब 3 घंटे ऊपर फसा रहना पड़ा.