labour day 2023: 1 मई को पंजाब में लेबर डे वाले दिन प्राइवेट स्कुलों में भी किया गया छुट्टी का ऐलान, जाने पूरी खबर
Apr 29, 2023, 18:39 PM IST
labour day 2023: लेबर डे के उपलक्ष में 1 मई के दिन पंजाब सरकार की तरफ से सरकारी छुट्टी का ऐलान करते हुए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. नोटिफिकेशन में सरकारी कार्यालयों के सरकारी स्कूलों में छुट्टी होने का जिक्र किया गया है. वहीं दूसरी तरफ प्राइवेट स्कूलों के संबंधी नोटिफिकेशन में जिक्र ना होने कारण प्राइवेट स्कूल प्रबंधक कशमकश में फंसे हुए हैं. प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकारी नोटिफिकेशन में प्राइवेट स्कूलों को छुट्टी किए जाने का के बारे में नहीं बताया गया, लेकिन लेबर डे को इंटरनेशनल स्तर पर देखा जाता है. इसलिए 1 मई को लेबर डे के उपलक्ष में प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों ने भी छुट्टी किए जाने का फैसला किया है.