शिंकुला दर्रे के पास धूप में आया फ्लैश फ्लड, सड़क मरम्मत में लगे मजदूरों ने भाग कर बचाई जान
Aug 06, 2024, 14:00 PM IST
Lahual Flood Video: देश के तमाम इलाकों में एक तरफ मानसून की बरसात आफत बरसा रही है, वहीं दूसरी तरफ हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों साफ मौसम और बिना बारिश के भी फ्लैश फ्लड लोगों के लिए आफत बन रहा है. लाहौल स्पीति में इन दिनों तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से 31 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया जा रहा है. हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें इस हाइवे पर पिछले दिनों आई बाढ़ के बाद दो पुल बह गए थे, जिसकी वजह से हाईवे बहाल करने की कोशिश की जा रही है. मजदूर इस नाले पर कार्य कर रहे थे, जिन्होंने अचानक आई बाढ़ से भाग कर अपनी जान बचाई और यह पूरा वाक्य मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया.
(संदीप सिंह/लाहौल स्पीति)