Himachal Video: लाहौल स्पीति का पर्यटक स्थल कुंज़म, चंद्रताल सैलानियों के लिए बंद
Nov 19, 2024, 11:39 AM IST
Lahul Spiti: लाहौल को स्पीति से जोड़ने वाला हाइवे कोकसर से लोसर वाया कुंजम दर्रा अब पर्यटकों के लिए बन्द कर दिया है. उपायुक्त लाहुल स्पीति राहुल कुमार ने अधिसूचना जारी की है. हाइवे पर सिर्फ आपातकालीन वाहन व स्थानीय लोगों की आवाजाही रहेगी, लेकिन आवाजाही के लिए जिला प्रशासन ने समय निर्धारित कर दिया है. वहीं दूसरी ओर NH 3 पर बारालाचा व शिंकुला दर्रे में पर्यटकों की आवाजाही अब मौसम पर निर्भर रहेगी और यहां पर भी यात्रा करने के लिए समय निर्धारित किया गया है.