Snowfall Video: बर्फबारी देखने लाहौल पहुंच रहे सैलानी, स्कीइंग का ले रहे हैं मजा
Lahul Spiti Snowfall Video: हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद लोगों का हिमाचल पहुंचा बढ़ गया है. वहीं, मनाली से लाहौल तक सड़कें यातायात के लिए बहाल है. यहां के कई नए पर्यटक स्थल सैलानियों को इन दिनों खूब पसंद आ रहे हैं . ऐसा ही पर्यटक स्थल यांगला जहां अच्छी बर्फ मौजूद है. ऐसे में यहां पहुंच रहा सैलानी बर्फ में मौज मस्ती करने के साथ-साथ ट्यूब स्लाइडिंग, स्कीइंग का खूब मजा ले रहे हैं. आप भी देखिए ये वीडियो..