Kullu में धुंधी पुल के पास लैंडस्लाइड होने से सड़क मार्ग हुआ बाधित
Oct 02, 2024, 10:52 AM IST
Landslide Video: कुल्लू में धुंधी पुल के पास लैंडस्लाइड होने से सड़क मार्ग बाधित हो गया है. ऐसे में सभी वाहनों को रोहतांग दर्रा होकर भेजा जा रहा है. फिलहाल विभाग की टीम सड़क बहाली के कार्य में जुटी हुई है.