NH 5 पर लैंडस्लाइड के कारण यातायात हुआ बाधित, वीडियो में देखें नेशनल हाइवे के हालात
Mar 18, 2024, 11:26 AM IST
Landslide Video: कालका-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग नंबर 5 कुमारहट्टी से, सोलन MMU गेट से करीब 2 किलोमीटर सोलन की तरफ पहाड़ी से भूस्खलन के कारण पत्थर, मलबा गिरने से यातायात के लिए पूरी रूप से बाधित हो चुका है. इस भूस्खलन से सोलन की तरफ से कुमारहट्टी/चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले वाहनों को कोई बाधा नहीं है. केवल कुमारहट्टी से सोलन जाने वाले वाहनों के लिए ही रोड बाधित हुआ है.