Samana News: प्राणप्रतिष्ठा को लेकर समाना में लंगर लगाया, देखो वीडियो
आज इतने सालों का इंतजार खत्म हो गया है. फूलों और रंग-बिरंगी रोशनी से राम मंदिर जगमगाया है. इस घड़ी को लेकर हर कोई उत्सुक है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री चेतन सिंह जौड़ामाजरा ने समाना में लंगर बांटा है. इसकी एक वीडियो भी सामने आई है.