New York की सड़को पर लहंगा पहने 2 लड़कों (Indian - Canadian duo) ने किया Dola Re Dola गाने पर जबरदस्त डांस
Jan 03, 2023, 16:13 PM IST
सोशल मीडिया पर 2 लड़कों की लेहंगा पहन डांस करते हुई की वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल हो रहे वीडियो में एक भारतीय और एक कैनेडियन लड़का फिल्म देवदास के हिट ट्रैक डोला रे डोला पर डांस कर नेटिज़न्स का ध्यान खींचा है। वीडियो में भारत के जैनिल मेहता और कनाडा के एलेक्स वोंग को न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर लहंगा पहने गाने पर डांस करते दिख रहे है. यूज़र्स को वीडियो काफी पसंद आ रहा है और जमकर लाइक्स-व्यूज मिल रहे है.