Lavi Mela Video: रामपुर में आयोजित हुए अंतर्राष्ट्रीय लवी मेला में इंडियन आइडल फेम सलमान अली ने मचाई धूम
पूनम Nov 16, 2023, 17:39 PM IST Lavi Mela 2023: हिमाचल प्रदेश के रामपुर में चार दिवसीय अंर्तराष्ट्रीय लवी मेले (International Lavi Mela) का आयोजन किया गया. इस मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या (Lavi Mela Night Show) में हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री पहुंचे. मेले की इस आखिरी सांस्कृतिक संध्या में टीवी रियलिटी शो इंडियन आइडल के फेम सलमान अली (Salman Ali Lavi Mela) भी पहुंचे, जिन्होंने इस संध्या की रौनक बढ़ा दी.