Lavi Mela 2024: अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले में हिमाचली कलाकारों ने मचाई धूम, देखें वीडियो
Lavi Mela 2024: शिमला जिले के रामपुर शहर में आयोजित किया जा रहे अंतर्राष्ट्रीय लवी मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली कलाकारों की धूम रही. चंबा, सिरमौर से लेकर किन्नौरी पारंपरिक नाटियां मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र रही. स्टार कलाकार के रूप में प्रस्तुति देने पहुंचे कुलदीप शर्मा ने दर्शकों को एक के बाद एक फरमाइशी गानों से थिरकने पर मजबूर किया. सांस्कृतिक संध्या का आगाज स्थानीय स्कूलों के छात्रों की प्रस्तुतियो से हुआ जिसके बाद हिमाचल के विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा वाद्य यंत्रों की मधुर धुनों में एक से बड़ कर एक प्रस्तुतियां दी. आखिर में हिमाचल के प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां रही. यहां देखें मेले की झलक...