Leopard Video: नालागढ़ के एक घर के आंगन में घूमता दिखा तेंदुआ, लोगों में डर
मुस्कान चौरसिया Thu, 21 Dec 2023-11:26 am,
Leopard Video in Himachal: हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ में पहाड़ी हल्के रामशहर में तेंदुए को देखा गया है. जिसके वजह से लोगों में दहशत का माहौल है. इस सीसीटीवी फूटेज में साफ देखने को मिल रहा है कि कैसे एक घर के आंगन में तेंदुआ घूम रहा है. इतना ही नहीं, तेंदुआ घर के बाहर घूम रहे कुत्ते को पकड़ कर ले गया. देखें वीडियो..