Leopard Video: धर्मशाला के सराह गांव में देखे गए दो तेंदुए, सड़क पर घूमते हुए की CCTV आई सामने
Aug 30, 2024, 10:13 AM IST
Leopard Video: जिला मुख्यालय धर्मशाला के साथ लगते सराह गांव में दो तेंदुए देखे गए हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. एक घर में लगे CCTV कैमरों में दो तेंदुओं को सड़क पर चलते हुए साफ देखा जा सकता है. वहीं एक तेंदुआ एक घर के गेट तक भी गया और गेट से वापस चला गया. गनीमत रही कि इस समय सभी लोग घर के अंदर ही थे. हालांकि सराह गांव के लोगों में तेंदुओं को लेकर काफी डर बना हुआ है.