Punjab Video: आसमानी बिजली ने फाड़ दिया 100 साल पुराना वृक्ष, देखें वीडियो...
Video: मौसम में अचानक बदलाव के बाद जहां कई जगह पर हल्की बरसात हुई है. वहीं किसानों की चिंताएं भी बड़ी हुई है, जिसको लेकर वह अपनी फसलों की कटाई करने में लगे हुए हैं. इसी बीच एक तस्वीर सामने आई है कि किसान खेतों में फसल की कटाई कर रहा था कि आसमानी बिजली अचानक से खेत में 100 वर्ष पुराने वृक्ष पर आ गिरी और आसमानी बिजली ने वृक्ष को फाड़ कर रख दिया. इतना ही नहीं वृक्ष के साथ सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल पक कर तैयार थी. गनीमत रही कि फसल को आग नहीं लगी. किसानों का कहना है कि भगवान उन पर मेहरबान हुआ. उनकी जहां फसल का बचाव हुआ. वहीं जानी नुकसान से बचाव हो गया. देखें वीडियो..