Vikramaditya Singh: मैंने चुनाव लड़ने के लिए नहीं किया आवेदन, कांग्रेस पार्टी ने सौंपा दायित्व-विक्रमादित्य सिंह
मुस्कान चौरसिया Fri, 19 Apr 2024-3:13 pm,
Vikramaditya Singh News: विक्रमादित्य सिंह ने ज़ी मीडिया से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मजबूती से चुनावी मैदान में लड़ेगी और जीत हासिल करेगी. पक्ष विपक्ष में रहते हुए विधानसभा में प्रदेश के मुद्दों को उठाया है. उन्हें सुलझाने का प्रयास किया. उसी मजबूती से केंद्र सरकार के सामने मंडी और हिमाचल के लंबित मुद्दों को उठाया जाएगा. OPS का 9 हजार करोड़ केंद्र सरकार के पास लंबित है. हिमाचल का रेवेन्यू डिफेशियट ग्रांट जो पहले 12 घर करोड़ मिलता था, अब सिर्फ 2 हजार करोड़ मिलता है. हिमाचल के हित के मुद्दो को उठाएंगे, हिमाचल के हितों की रक्षा करेंगे. वहीं, कंगना रनौत को उन्होंने सैलानी बताया. कहा जैसे बाकी लोग हिमाचल की वेशभूषा पहनकर हिमाचल घूमने आते हैं, यह भी घूमने आ रही हैं. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि बॉलीवुड और धरातल की स्क्रीन अलग है. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि आपदा के समय जो खुद को हिमाचल की बेटी बता रही है. वह कहां थी. हिमाचल की जनता सब जानती है जनता मुद्दों पर वोट करेगी.