इस कपल ने बनाया पानी के अंदर रहकर Longest Kiss Record, देखें वीडियो..
Feb 15, 2023, 11:26 AM IST
दुनिया भर में कल कपल्स ने वैलेंटाइन्स डे सेलिब्रेट किया. इस बीच जहां दुनिया ने फूलों और प्यार के इजहार के साथ वेलेंटाइन डे मनाया, एक ऐसा भी कपल था जिसने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर इसे एक कदम आगे बढ़ाया. कपल बेथ नील और माइल्स क्लॉटियर ने 'सबसे लंबे समय तक पानी के नीचे 4 मिनट और 6 सैकेंड किस करने का रिकॉर्ड बनाया है. आप भी देखें..