कैमरे के सामने लव कपल Karan Kundra-Tejasswi Prakash ने कर दिया कुछ ऐसा, Mouni Roy के नए रेस्टोरेंट बदमाश की लांच पार्टी में हुए थे शामिल
Jun 05, 2023, 14:39 PM IST
मशहूर टेलीविजन और बॉलीवुड अदाकारा मौनी रॉय ने हाल ही में अपने नए रेस्टोरेंट "बदमाश" की शुरुआत की है. यह रेस्टोरेंट अपने विशेष मिश्रण, अंदाज़ और इंटीरियर के लिए प्रसिद्ध हो रहा है. मुंबई में अपने शानदार नए भारतीय रेस्तरां, बदमाश के लॉन्च के साथ मौनी रॉय रेस्टोरेंट की मालिक बन गई हैं. हाल ही में उन्होंने मौनी रॉय ने रेस्टोरेंट "बदमाश" की लांच पार्टी आयोजित की थी, जिसमें कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. "बदमाश" की लांच पार्टी में लव बर्ड्स Karan Kundra और Tejasswi Prakash भी स्पॉट हुए. करण को ब्लैक ऑउटफिट और तेजस्वी को शार्ट पर्पल ड्रेस में स्पॉट किया गया, वीडियो देखें और जानें..