Ludhiana accident news: एक्टिवा सवार मां-बेटे को सरिए से लदे ओवरलोडेड ट्रक चालक ने मारी टक्की, मौके पर ही 6 वर्षीय बच्चे ने तोड़ा दम
May 12, 2023, 14:26 PM IST
Ludhiana accident news: पंजाब के जिला लुधियाना में चंडीगढ़ रोड़ स्थित वर्धमान पार्क के पास आज सुबह एक एक्टिवा सवार महिला को सरिए से लदे ओवरलोढ ट्रक चालक ने टक्की मार दी. हादसे में मौके पर ही 6 वर्षीय छात्र की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला हैम्पटन होम्स नजदीक नारायणा स्कूल में बेटे को छोड़ने जा रही थी कि तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टक्की मार दी. ट्रक का पिछला पहिया मां-बेटे पर चढ़ा गया और बच्चे के सिर पर ही ट्रक का टायर चढ़ गया जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सड़क पर लहु-लूहान हालत में महिला व उसके बच्चे को देख लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचित किया. बताया जा रहा है कि ट्रक चालक को थाना जमालपुर की पुलिस के हवाले लोगों ने कर दिया है. पुलिस आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर रही है. मरने वाले बच्चे की पहचान विवान के रुप में हुई है. विवान नर्सरी कक्षा का छात्र था. महिला का नाम मोनिका ओबराए बताया जा रहा है जो एक स्कूल में वाइस प्रिंसिपल है.