Ludhina news: खन्ना में चोरों के हौंसले बुलंद, 5 ट्रांसफॉर्मर चुरा फरार हुए लुटेरे, CCTV फुटेज आई सामने
Jul 20, 2023, 12:39 PM IST
Ludhina news: लुधियाना जिले के शहर और नगरपालिका परिषद खन्ना में चोरों के हौंसले बुलंद होते नजर आ रहें है. खन्ना में चोरों द्वारा 6 घंटे तक लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. चोर डेढ़ किलोमीटर के एरिया में 5 ट्रांसफॉर्मर चुरा ले गए. चोर महिंद्रा जीप में दो गांवों दाउदपुर, क्लालमाजरा में ही घूमते रहे और ट्रांसफार्मर चोरी कर फरार हो गए. इस घटना से जहां विभाग का करीब 5 लाख का नुकसान बताया जा रहा है वहीं अब 40 किसानों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है. चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बिजली बोर्ड की शिकायत पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.