Ludhiana news: देर रात दो गुटों में खेतों के पानी को लेकर हुई खूनी झड़प, चली गोलियां
Jun 19, 2023, 13:46 PM IST
Ludhiana news: लुधियाना में दो परिवारों के बीच खूनी झड़प हो गई. इस बीच ताबड़तोड़ गोलियां चली. घटना थाना डेहलों के गांव चुपकी की है. देर रात खेतों में पानी लगाने को लेकर आपसी मारपीट हुई है. झड़प दौरान कुल 5 लोग घायल हुए. एक पक्ष के घायल निर्मल सिंह ने बताया कि उनके रिश्तेदारों के खेत उनके साथ बिल्कुल साथ लगते हैं. देर रात युगराज सिंह खेतों में पानी लगा रहे थे. इस दौरान जानबूझ कर उनके खेतों की ओर पानी का रुख किया जा रहा था. उन्हें जब पानी लगाने से रोका तो उन्होंने अपने साथियों चरणजीत सिंह और कुलविंदर सिंह की मदद से मारपीट शुरु कर दी. फायरिंग दौरान दो गोलियां करणजोत की जांघ में लगी. देर रात उपचार दौरान डाक्टरों ने बताया कि गोली आर-पार हो चुकी है. घायल हालत में परिवार के सदस्यों ने उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया. घटना स्थल पर थाना डेहलों की पुलिस ने मौके पर पहुंच पड़ताल शुरु कर दी है.