Ludhiana gas leak: लुधियाना गैस लीक हादसे को लेकर जांच अभी भी जारी, लेकिन सीवरेज में केमिकल मिक्स होकर जहरीली गैस कैसे बना?
May 02, 2023, 13:39 PM IST
Ludhiana gas leak: लुधियाना के गयासपूरा इलाके में 2 दिन पहले हुए गैस लीक हादसे को लेकर जांच एजेंसी द्वारा ऑपरेशन तीसरे दिन भी जारी है. देर रात तक प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और लोगों से अभी भी एहतियात बरतने की अपील की. मौके पर जांच एजेंसियों सहित एनडीआरएफ की टीम पंजाब पुलिस अन्य सुरक्षा एजेंसियां तैनात है. लेकिन अभी तक ये नहीं पता लगा पाया की सीवरेज में केमिकल मिक्स कैसे हुआ और जहरीली गैस कैसे बनी..