Ludhiana gas leak: लुधियाना के गयासपुर इलाके में गैस लीक मामले में NDRF की टीम ने की पुष्टि , प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मामले में हो सकता है पूरा खुलासा- सूत्र
May 01, 2023, 13:00 PM IST
Ludhiana gas leak: लुधियाना के गयासपुर इलाके में गैस लीक मामले में जांच कर रही NDRF की टीम के अधिकारी ने पुष्टि की है कि सीवरेज से निकलने वाली जहरीली गैस का लेवल जीरो है. आज 12:00 बजे के करीब सभी एजेंसियां अपनी रिपोर्ट प्रशासन को सौंपेगी जिसके बाद प्रशासन पुष्टि करेगा कि ये हादसा किस तरह से हुआ है. सूत्रों के हवाले से ये सामने आया है कि 12:00 बजे के बाद प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा सकती है, वीडियो देखें और जाने..