Ludhiana gas leak: लुधियाना के गयासपुर इलाके में अब हालात सामान्य, अगर होगी प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की जिम्मेवारी तो उसे लेकर भी की जाएगी कार्रवाई- लुधियाना डिप्टी कमिश्नर
May 01, 2023, 14:52 PM IST
Ludhiana gas leak: लुधियाना के गयासपुर इलाके में गैस लीक(ludhiana gas leak) मामले में गैस के रिसाव से 11 लोगों की मौत के मामले में अब घटना वाली जगह पर हालात सामान्य होने लगे हैं. बीती रात से ही एनडीआरएफ (NDRF) की टीमों की ओर से लगातार कास्टिक सोडा डालकर गैस के रिसाव को कम करने की कोशिश की जा रही है. आज 11:30 बजे के करीब मौके पर प्रशासनिक अफसरों की एक मीटिंग भी बुलाई गई जहां पर पुलिस की ओर से डीसीपी लेवल के अधिकारी की अगवाई में एक सआईटी का गठन किया गया, जो इस पूरे मामले की जांच करेगी. लुधियाना की डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक और पुलिस कमिश्नर मनदीप सिद्धू के बयान सामने आएं है, वीडियो देखें और जानें..