Ludhiana News: गृह क्लेश के चलते मिट्टी का तेल डालकर महिला को लगाई आग, झुलसी पीड़िता
Jul 21, 2023, 13:11 PM IST
Ludhiana News: लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. गृह क्लेश के चलते महिला पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगाने की वारदात सामने आई है. महिला का शरीर जलने के कारण पीड़िता पुरी तरह झुलस चुकी हैं. पीड़िता की पहचान सुमन के रूप में हुई. इस मामले में पीड़िता के भाई संदीप ने सुमन के ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए. इसके साथ ही संदीप ने सुमन के जेठ, जीजा और देवर पर भी आरोप लगाए. उसने ये भी बताया की उसकी बहन की पांच साल पहले शादी हुई थी और दो बच्चे भी है. बता दें कि इलाज के लिए पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.