Ludhiana Suicide News: धूरी रेलवे लाइनों पर पेड़ से लटकती मिली एक शख्स का लाश, 72 घंटे तक पहचान के लिए रखा जाएगा शव
Jun 28, 2023, 12:13 PM IST
Ludhiana Suicide News: पंजाब के जिला लुधियाना में एक व्यक्ति द्वारा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. लुधियाना के धूरी रेलवे लाइनों पर एक शख्स की रस्सी के सहारा पेड़ से लटकती एक शख्स मिली. रात के समय धूरी रेलवे लाइन नजदीक गुजर रहे लोगों की अचानक नजर पेड़ पर लटकते शव पर पड़ी. रेलवे लाइनों पर लटकता शव देख लोगों ने शोर मचाया. शव देख आस-पास के लोग एकत्र हुए जिन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. घटना स्थल पर लुधियाना GRP थाना से पुलिस कर्मचारी पहुंचे जिसके बाद लोगों की मदद से व्यक्ति का शव पेड़ से उतरवाया गया. बताया जा रहा है कि मरने वाले व्यक्ति की जेब से बस की एक टिकट मिली है जो लुधियाना से अंबाला की है लेकिन अभी मरने वाली की पहचान हो नहीं पाई. मौके पर पुलिस ने आस-पास के इलाकों में पूछताछ की लेकिन उक्त व्यक्ति को कोई नहीं जानता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मोर्चरी में रखवा दिया. पुलिस मुताबिक 72 घंटे तक शव को पहचान के लिए रखा जाएगा.