Ludhiana News Today: DMC अस्पताल के बाहर खेला गया गुंडागर्दी का नंगा नाच, एंबुलेंस चालक से मारपीट कर इंस्टा पर अपलोड की वीडियो
Jul 18, 2023, 23:31 PM IST
Ludhiana News Today: पंजाब के जिला लुधियाना के मशहूर डीएमसी अस्पताल के बाहर गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। डीएमसी के बाहर नौजवानों की गुंडागर्दी कर वीडियो बनाया और फिर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। आप देख सकते हैं कि कैसे यह नौजवान इस पीड़ित लड़के को पीट रहे हैं. यह लड़का लुधियाना डीएमसी के बाहर एंबुलेंस चालक है. नौजवान गुंडागर्दी का नंगा नाच खेल कर वहां से चंद मिनट में फरार हो जाते हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो के अपलोड होने पर सीधा-सीधा पीड़ित के दोस्तों को भी वार्निंग दी गई. पुलिस का कहना है कि सब अपराधी पकड़े जाएंगे, फ़िलहाल पीड़ित का इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है इनकी कोई अपनी पुरानी रंजिश के चलते मामला मारपीट तक पहुंचा है.