Ludhiana bomb hoax news: लुधियाना के इंडोर स्टेडियम में सतिंदर सरताज के शो दौरान पुलिस को आई फेक कॉल, कहा `स्टेडियम में बम है`
Apr 17, 2023, 20:26 PM IST
Ludhiana bomb hoax news: पंजाब के लुधियाना से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है. हाल ही में एक अनजान व्यक्ति ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर कहा कि लुधियाना में पखोवाल रोड स्थित इंडोर स्टेडियम में बम है. ये कहने के बाद कॉल को डिस्कनैक्ट कर दिया गया. इस कॉल के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. इसमें डरने वाली सबसे जयादा बात इसलिए थी, क्योंकि उस दौरान लुधियाना के इंडोर स्टेडियम में पंजाबी सिंगर सतिंदर सिंह सरताज का प्रोग्राम चल रहा था. सूत्रों का कहना है कि सरताज के शो में कई लोगों को टिकटें नहीं मिली थी जो एक वजह हो सकती है फेक कॉल करने की, वीडियो देखें और जाने..