Mahakumbh 2025: अभिनेत्री हेमा मालिनी ने त्रिवेणी संगम में लगाई पवित्र डुबकी
Mahakumbh 2025: भारतीय अभिनेत्री और भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हेमा मालिनी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में बुधवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान किया. बताया जा रहा है कि हेमा मालिनी सोमवार रात महाकुंभ में पहुंचीं. प्रभु प्रेमी संघ कुंभ शिविर में उन्होंने जूनापीठाधीश्वर महामंडलेश्वर आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज, जिन्हें पूज्य प्रभुश्री जी भी कहा जाता है, से आध्यात्मिक बातचीत की. 13 जनवरी से शुरू हुआ विशाल धार्मिक कुंभ मेला 26 फरवरी को समाप्त होगा.