परिवार संग मनाली घूमने पहुंचे महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे, देखें वीडियो
Dec 27, 2024, 14:39 PM IST
Raj Thackeray Video: महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे इन दिनों परिवार संग हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में परिवार संग छुटियां मनाने पहुंचे है. कुल्लू मनाली में बर्फ का दीदार करने के बाद वापसी के दौरान राज ठाकरे का काफिला जैसे ही मंडी पहुंचा तो वह होटल राजमहल में आ पहुंचे. जहां उन्होंने थोड़ा समय व्यतीत किया. राज ठाकरे ने मंडी पहुंचते ही पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया. इस दौरान करीब 1 घंटा वह मंडी रुके और उसके बाद वह रवाना हुए. राज ठाकरे ने कहा कि वह परिवार संग हिमाचल में छुटियां काटने आए है. एक घंटा मंडी में रुकने के बाद परिवार संघ उनका काफिला आगे निकल गया.