चमत्कार! मुंबई के नासिक से धर्मशाला पहुंचा नंदी बैल, सिर हिलाकर बताया कि महादेव का बैल हूं..
Dharamshala Video: मुंबई के नासिक से धर्मशाला पहुंचा नंदी बैल इन दिनों सबके आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. नंदी बैल अपने मालिक के पूछने पर सिर हिलाकर बताता है कि वह भगवान शंकर का नंदी है. धर्मशाला की सड़कों पर घूमते हुए यह नंदी बैल हर किसी को आकर्षित कर रहा है. नंदी बैल को लेकर आए भाऊ साहिब ने बताया कि वह एक माह की यात्रा पर निकले हैं तथा यहां पर मंदिर में रहते हैं. भाऊ साहिब ने शहर में आम जनता के सामने बैल को पूछा कि तू महादेव का बैल है तो बैल ने सिर हिलाकर हां का इशारा दिया. भाऊ साहिब ने बताया कि अभी इस बैल की उम्र 13 साल है, बैल को इस तरह से सजाया गया है कि हर कोई इसके प्रति आकर्षित हो सके.