Malaika Arora: अस्पताल में एडमिट अपने पिता से मिलने पहुंची मलाइका अरोड़ा, नेटीजेंस ने ट्रोल कर कहा `यहां तो ढंग के कपड़े पहन लेती`
Jul 06, 2023, 17:39 PM IST
Malaika Arora: फिटनेस फ्रीक मलाइका अरोड़ा के पिता अस्पताल में भर्ती है. उनके पिता अस्पताल में एडमिट है जिस वजह से मलाइका को हाल ही में अपनी मां के साथ होली फैमिली अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया. नेटीजेंस ने एक बार फिर मलाइका को उनके कपड़ों को लेकर ट्रोल कर दिया। मलाइका ने वाइट स्लीवलैस क्रॉप ट्रॉप और जॉगर्स पैंट पहन रखी थी, जिसे देख लोगों ने उन्हें ट्रोल कर कहा कि "अस्पताल में तो ढंग के कपड़े पहन लेती मैडम", वीडियो देखें और जाने..