गणपति विसर्जन के बाद व्यास नदी में डूब गया युवक, बचाने में दूसरे शख्स की भी मौत
Sep 18, 2024, 15:13 PM IST
Hamirpur Video: उपमंडल नादौन के तहत आने वाले पताजी पतन में गणपति विसर्जन के बाद व्यास में नहाने उतरा युवक डूब गया है. इसकी तलाश में चौड़ू क्षेत्र का एक युवक नदी में उतरा जिसकी डूबने से मौत हो गई. एक तरह जहां एक युवक पानी में अभी तक लापता है तो दूसरे युवक की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है. वहीं पुलिस व्यास में डूबे युवक की तलाश कर रही है तथा गोताखोरों को भी बुलाया गया है.