Cold Wave: भयंकर ठंड में जम गई शख्स की Maggie, हवा में टिक गए कटोरे-चम्मच
Jan 09, 2023, 18:13 PM IST
Snowfall Video: ठंड का सीजन चल रहा है. ऐसे में पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. जिसके कारण चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. इस बीच एक शख्स का मैगी खाते हुए का वीडियो तेजी से इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो जैसे ही वो मैगी खाने के लिए जाता है. वैसे ही हवा में उसकी मैगी, चम्मच और कटोरी जम जाती है. देखें वीडियो..